ग्राहक को लेकर दुकानदारों में हुई जुतम पैजार- खूब चले लात एवं घूसे

हरदोई। ग्राहक बुलाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो दुकानदारों के बीच आपस में मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल हरदोई जनपद के पाली कस्बे में कपड़े की दुकान करने वाले प्रदीप गुप्ता दीपू की बराबर में महमूद भी कपड़े की दुकान करता है। बाजार में आने वाले ग्राहक को दोनों दुकानदार अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश करते हैं। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार वाद विवाद की स्थिति बन चुकी है।
शुक्रवार को भी ग्राहक बुलाने के मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई फिर उसके बाद जब बात ज्यादा बढ़ी तो दोनों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष से एक युवक ने पथराव भी किया। मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आपस में हुई मारपीट का यह मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की पड़ताल और जांच के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।