आवारा पशुओं को भगाने को लेकर हुआ विवाद- दो की मौत- इतने घायल

लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना भीरा क्षेत्र में आवारों पशुओं को भगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो की मौत हो गई है। इस विवाद में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भीरा क्षेत्र के राणा बाजार में आवारा पशुओं को
भगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद यह था कि एक पक्ष रामजीत, गुड्डू, विनीत, कौशल, रामदेव, अमन, लोकेन्द्र और सोनी सिंह गांव की तरफ आवारा पशुओं को भगा रहे थे। दूसरा पक्ष के लोग संतराम, सुशील, राजकुमार, सौरभ, अशोक, मायाराम और रामगोपाल यह कर रहे थे कि हमारी ओर इन्हें क्यों भेज रहे हो। बहस के बाद बात मारपीट तक आ गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाये।
इस विवाद में रामजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह और, गुड्डु सिंह पुत्र रामदेव सिंह, विनीत सिंह पुत्र सोनू सिंह, कौशलेन्द्र पुत्र रंजीत सिंह, रामदेव सिंह पुत्र चन्द्रमा, अमन सिंह, लोकेन््द प्रताप, सोनी सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से इनकी स्थिति गंभीर देखते हुए लखीमपुर खीरी मुख्ययालय पर रेफर कर दिया गया। इस मौके पर गुड्डू और रामजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई।