बड़े ब्लास्ट की थी साजिश- पुल के नीचे से मिला 3.6 किलोग्राम विस्फोटक

बड़े ब्लास्ट की थी साजिश- पुल के नीचे से मिला 3.6 किलोग्राम विस्फोटक

इंफाल। सुरक्षा बलों द्वारा राज्य में सुरक्षा की कमान संभालने के बाद से शांत चल रहे मणिपुर के चुराचांदपुर जनपद में पुल के नीचे से असम राइफल्स, आर्मी और मणिपुर पुलिस ने 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद करते हुए उग्रवादियों द्वारा की जाने वाली बड़ी कारगुजारी को टाल दिया है।

बुधवार को असम राइफल्स, इंडियन आर्मी और मणिपुर पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान चलाते हुए मणिपुर के चुरा चांदपुर जनपद में इंफाल चुरा चांदपुर मार्ग पर बने पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक डेटोनेटर तथा अन्य कोहराम मचाने वाला सामान बरामद किया है।

पिछले दो महीने से असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस अशांत चल रहे राज्य में उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिसके चलते राज्य में फिलहाल शांति चल रही है।

आज बरामद किए गए विस्फोटक के जखीरे से पहले आर्मी और मणिपुर पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान कई स्थानों से 21.5 किलोग्राम वजन की पांच आईईडी बरामद की थी।

माना जा रहा है कि बरामद हुए विस्फोटक से उग्रवादी राज्य में बड़े धमाके की तैयारी में थे, लेकिन राज्य में सुरक्षा की कमान संभाल रहे सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top