जामा मस्जिद के सामने पहले पुलिस चौकी अब बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम भी

संभल। शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन आसपास के इलाके पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है। पहले शाही जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी की नींव रखी गई थी अब इसी पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल पर जिले का पुलिस कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद के मंदिर होने के दावे के बाद निरीक्षण को गई टीम की जांच के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भिंडत हो गई थी। जिसमें पथराव और गोलीबारी से कई मौत होने के कारण हिंसा भड़क गई थी। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने शाही जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाने की नींव रख दी थी।
बताया जाता है कि इसके दो फ्लोर बनकर तैयार भी हो गए हैं तथा सत्यव्रत चौकी पर पुलिस स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है । बताया जाता है इसी बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है कि तीन मंजिला बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल पर पुलिस का जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। बताया जाता है कि जिला कंट्रोल रूम की तैयारी के बीच सेटेलाइट टावर भी लग चुका है। पुलिस अफसरो का मानना है कि यहीं से जिलेभर पर पैनी नजर रखी जाएगी।