सवारी बैठाने को लेकर रोडवेज बस चालकों एवं परिचालकों में घमासान

सवारी बैठाने को लेकर रोडवेज बस चालकों एवं परिचालकों में घमासान

फतेहपुर। जल्दी चक्कर पूरे करने और निगम की आय बढ़ाने को लेकर पहले सवारी बैठाने के मामले को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया। जिसके चलते चालकों एवं परिचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले का संज्ञान लेते हुए एआरएम ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

दर असल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर रोडवेज के चालकों एवं परिचालकों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली के कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड का होना बताया जा रहा है ।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रुट पर चलने वाली कई रोडवेज बस लाइन में लगी हुई थी। इस दौरान चालक परिचालक अपनी गाड़ी पहले ले जाने को ध्यान में रखते हुए आवाज लगाकर सवारियां बैठा रहे थे।

पहले सवारियां बैठाने को लेकर चालकों एवं परिचालकों में विवाद हो गया। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं के बाद चालको एवं परिचालकों में मारपीट होने लगी। बीच सड़क पर घमासान होते देखकर मौके पर भगदड़ सी मच गई।

इस दौरान किसी यात्री ने इस घमासान का वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एआरएम का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top