फिर गंगा में समाया- बन रहे पुल का सुपर स्ट्रक्चर- अब तीसरी बार हुआ...

भागलपुर। सुल्तानगंज अगवानी में गंगा के ऊपर बन रहे पुल का सुपरहिट स्ट्रक्चर एक बार फिर से गिरकर गंगा के पानी में समा गया है। यह तीसरी बार है जब निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है।
शनिवार को बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज अगवानी में गंगा के ऊपर बनाए जा रहे फोर लेन ब्रिज के पिलर संख्या नो का सुपर स्ट्रक्चर भरभराकर गंगा में समा गया है।
शनिवार को तीसरी बार गिरे इस पुल के सुपर स्ट्रक्चर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले साल की 4 जून को हुई पिलर गिरने की घटना में अगवानी की तरफ से पिलर संख्या 9, 10, 11 एवं 12 का सुपर स्ट्रक्चर भरभराकर कर गंगा में समा गया था। जबकि इससे पहले वर्ष 2022 की 30 अप्रैल की रात को आये हवा के झोंके में पिलर संख्या पांच पानी में गिर गया था।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले 2 साल के भीतर विभिन्न नदियों एवं नालों के 21 पुल गिरे हैं, इनमें 15 से ज्यादा छोटे एवं पुराने पुल भी शामिल है।