फिर हुआ हादसा-बस डीसीएम भिड़ंत में 5 की मौत-कई घायल

फिर हुआ हादसा-बस डीसीएम भिड़ंत में 5 की मौत-कई घायल

फिरोजाबाद। एक्सप्रेस-वे पर आई खराबी के कारण सडक किनारे खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से लगी डीसीएम की टक्कर से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस दुर्घटना में मौत का शिकार हुए 2 लोगों की अभी तक शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।


मंगलवार को राजस्थान के जयपुर से यात्रियों को लेकर एक टूरिस्ट बस बिहार जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। तड़के लगभग 5.00 बजे जब टूरिस्ट बस शिकोहाबाद नंगला खंगरढ क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो उसी समय टूरिस्ट बस में कुछ खराबी आ गई। बस के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और कंडक्टर के साथ बस में आई खराबी को देखने के लिए नीचे उतर गया।

जिस समय ड्राइवर और कंडक्टर बस में आई खराबी की जांच पड़ताल कर रहे थे। उसी समय पीछे से तेज गति के साथ आई डीसीएम ने सड़क पर खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में जोरदार धमाका हुआ। जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। भाग दौड़कर लोग मौके पर पहुंचे तो ट्रक और बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में थे। मौके पर जमा हुए लोगों ने घायल हुए लोगों को बाहर निकाला।

जिनमें से डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा और कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के चालक रामसेवक और दो अन्य की मौत हुई मिली। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किए। दोनों गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस दुर्घटना में मौत का शिकार हुए 5 लोगों में से दो मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top