एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से प्रहार-जान बचाने को 4 घंटे चला ऑपरेशन

एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से प्रहार-जान बचाने को 4 घंटे चला ऑपरेशन

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उसकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर के मकान में घुसे चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला बोल दिया। लहूलुहान हुए एक्टर को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 4 घंटे तक जान बचाने को डॉक्टरों ने एक्टर का ऑपरेशन किया।

बृहस्पतिवार की तड़के बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसे चोर द्वारा विरोध किए जाने पर चाकू से किए गए हमले से सनसनी से फैल गई। लहूलुहान हुए एक्टर के शोर शराबे से परिवार के अन्य सदस्य नींद से जागकर मौके पर पहुंच गए।

परिवार के लोग एक्टर को लेकर तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक्टर को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एक्टर की जान बचाने को डॉक्टर द्वारा तकरीबन 4 घंटे तक सैफ अली खान का ऑपरेशन किया गया है। इस हमले की इस वारदात में एक्टर की एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है।

फिलहाल इस अटैक को लेकर परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले को लेकर डिटेल जानकारी जारी कर सकती है।

पुलिस फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। एक्टर पर हुए अटैक की बाबत फिर दर्ज करने वाली बांद्रा पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गई है। इसके लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top