रील के बुखार से तपे युवाओं ने समुद्र में उतारी दो थार- जान फंसने पर

रील के बुखार से तपे युवाओं ने समुद्र में उतारी दो थार- जान फंसने पर

कच्छ।‌ रील के बुखार के चलते वीडियो के लिए बीमार हुए युवाओं ने दो-दो थार समुद्र में उतार दी। देखते ही देखते जब उनकी गाड़ियां डूबने लगी तो उन्होंने उन्हें बाहर निकलने की हर संभव कोशिश की। लेकिन जब सफलता नहीं मिली। गाड़ियों से बाहर निकलकर आए युवक जब डूबने लगे तो स्थानीय लोगों ने दोनों लड़कों की जान बचाई है। पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल गुजरात के कच्छ के मुंद्रा में दो युवक अपनी महिंद्रा थार गाड़ी में सवार होकर समुद्र तट पर पहुंचे थे। वीडियो बनाने के चक्कर में दोनों रीलबाज अपनी गाड़ियों को समुद्र के भीतर आगे की तरफ बढ़ाते चले गए। जब दोनों गाड़ियां डूबने लगी और वह गहरे पानी में फंस गई तो दोनों युवकों ने उन्हें बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की। लेकिन गाड़ियां बाहर नहीं निकलने पर दोनों पानी में उतरकर बाहर निकलने लगे।

इसी बीच समुद्र के गहरे पानी में जब दोनों डूबने लगे तो उन्होंने शोर शराब कर स्थानीय लोगों को मदद के लिए पुकारा। समुद्र में फंसने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक बाहर निकालकर आए।

बाद में स्थानीय लोगों की मदद से समुद्र के पानी में फांसी दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते दोनों रीलबाज युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए अब फरार हुए युवकों की खोज भी शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा कायम किया गया है। कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा अब वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top