बहन के घर आए युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम दे बदमाश फरार

बहन के घर आए युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम दे बदमाश फरार

मेरठ।बहन के घर आए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जागे और देखा कि युवक बिस्तर में लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिजन चले, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ​दिया। परिजनों ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

थाना फलावदा क्षेत्र निवासी संजय अपनी बहन के घर गांव झिंझाड़पुर आया हुआ था। बृहस्पतिवार की रात संजय अपनी बहन के घर के बाहर आंगन में सो रहा था जहां उसकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज सुनकर युवक की बहन और उसके परिजन बाहर की ओर भागे, जहां संजय खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। तत्परता दिखाते हुए परिजन गोली लगने से घायल हुए युवक को अस्पताल लेकर चल दिए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया की गई जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बाद में पुलिस को तहरीर मिल गई है जिसके चलते थाने में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Next Story
epmty
epmty
Top