नहा धोकर मंदिर पहुंचे युवक ने प्रकट की सिर चढ़ाने की चाहत और मशीन..

ललितपुर। घर से स्नान करने के बाद मंदिर पहुंचे युवक ने भगवान को अपना शीश काटकर चढ़ाने की इच्छा प्रकट की। जब तक लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कटर मशीन से युवक ने अपनी गर्दन काट ली। युवक की इस हरकत को देखकर बुरी तरह से दंग रह गए लोग जख्मी युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा का रहने वाला 28 वर्षीय दीपक कुशवाहा सवेरे के समय नहा धोकर गांव के मंदिर में पहुंच गया। युवक के भाई देवराज कुशवाहा ने बताया की मंदिर में पहुंचे दीपक ने कहा कि वह भगवान को अपना सिर चढ़ाना चाहता है।
युवक की इस बात को सुनते ही मंदिर में मौजूद लोग बुरी तरह से चौंक गए और सन्नाटा पसर गया। इससे पहले की लोग उसके इरादों को समझ पाते उससे पहले ही दीपक ने लकड़ी काटने वाली कटर मशीन को उठाया और खुद की गर्दन पर लगा दी। गर्दन पर रखते ही उसने मशीन को ऑन कर दिया, जिससे दीपक की गर्दन बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। मंदिर में खून की धारा बहते ही मौके पर मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई। मंदिर में हुए इस मामले को सुनकर मौके पर जमा भीड़ के साथ परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में खून से बुरी तरह से लथपथ दीपक को जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है की दीपक ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।