स्कूटर चला रही महिला ने बस में आकर की चालक से मारपीट- हुई अरेस्ट

स्कूटर चला रही महिला ने बस में आकर की चालक से मारपीट- हुई अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो वायरल होती रहती है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक महिला ने राज्य परिवहन निगम के बस चालक के साथ बस मे आकर ही मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार विजयवाडा पुलिस ने राज्य परिवहन निगम के बस चालक बस चला रहा था। बताया जा रहा है कि महिला गलत दिशा में सड़क पर स्कूटर चला रही थी। ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने के लिये महिला को कुछ देर रूकने के लिये कहा लेकिन महिला ने रूकी। इस दौरान दोनों में खूब नौकझोंक हुई। इसी दौरान स्कूटी चला रही महिला बस के अंदर आ गई और बाल के चालक मुसलैया के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करते हुए किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया। इस महिला की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है, जिसका नाम नंदिनी है। इसके बाद ड्राइवर ने महिला की शिकायत पुलिस को कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top