दिल्ली यूपी NCR के लोगों की मुराद पूरी- इन शहरों के बीच नई ट्रेन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के आसपास रहने वाले लोगों को रेल विभाग की ओर से एक बड़ी सौगात दी गई है। वर्षों से की जा रही मांग को पूरा करते हुए रेलवे विभाग की ओर से आज से नई ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा इस नई ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाई जा रही है।
दरअसल राजधानी दिल्ली से चलकर कोटद्वार जाने के लिए रेल सेवा की मांग वर्षाे से की जा रही थी। शनिवार से कोटद्वार एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन की आज शुरुआत की जा रही है। इसके लिये समूचे बंदोबस्त करते हुए दिल्ली से ट्रेन की पावर एवं 10 डिब्बे नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराए गए हैं।

रेलवे यार्ड में खड़े कोचों की अच्छी तरह से साफ सफाई आदि का काम पूरा करते हुए रेलवे द्वारा की गई सभी तैयारियों के बाद अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी।