भरभराकर गिरी मकान की छत के मलबे में दबा पूरा परिवार- बारिश....
मुजफ्फरनगर। लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के बाद मकान की छत भरभराकर नीचे गिर गई। मकान के भीतर सो रहे परिवार में शामिल पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे छत के मलबे में दब गए। मौके पर मची चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। घायल हुए पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे एक निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसधाडा में रहने वाला बिजेंदर रोजाना की तरह अपनी पत्नी रेखा, 9 वर्षीय बेटी प्रियांशी, 8 वर्षीय बेटे कार्तिक और 5 वर्षीय बेटे शंकर के साथ बृहस्पतिवार की रात कमरे के भीतर सो रहा था।
देर रात अचानक से कमरे की छत भरभराकर नीचे गिर गई। मलबे में दब जाने के बाद किसी तरह से प्रयास करके बाहर निकले बिजेंद्र ने मदद के लिए जब शोर मचाया तो उसकी आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे परिवार को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए परिवार को शाहपुर के एक निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को हादसा होने की जानकारी मिलते ही प्रधान दिलशाद त्यागी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी तथा खंड विकास अधिकारी शाहपुर राजकुमार को दी। खतौली तहसील से मौके पर पहुंचे लेखपाल ने स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से डिमांड उठाई है कि हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक नया मकान दिया जाए और उसे उचित मुआवजा भी मिले।