मेरठ बागपत हाईवे पर थमें गाड़ियों के पहिए- डेढ़ साल बाद ही संभव होगी..

मेरठ बागपत हाईवे पर थमें गाड़ियों के पहिए- डेढ़ साल बाद ही संभव होगी..

मेरठ। बागपत- मेरठ हाईवे पर डेढ़ साल के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रूट डायवर्जन प्लान के मुताबिक ही अब गाड़ियां गांव के गलिहारों के भीतर से निकलकर जा सकेंगी। जिससे वाहन चालकों की जहां परेशानी बढ़ गई है, वहीं रास्ता भी लंबा तय करके उन्हें अपनी मंजिल पर पहुंचाना पड़ेगा।

मेरठ- बागपत नेशनल हाईवे को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे लाइन पर 77 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज एवं अंडरपास निर्माण की वजह से बंद किया गया है।

ओवर ब्रिज और अंडरपास का निर्माण शुरू होने की वजह से नेशनल हाईवे अभी तक एक तरफ से आवागमन को कराया जा रहा था, लेकिन अब निर्माण कार्य ने जब तेजी पकड़ ली है और हाईवे के दोनों तरफ खुदाई का काम शुरू हो गया है तो मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर आवा गमन को पूरी तरह से बंद करते हुए गाड़ियों को गांव के रास्तों से निकलना शुरू कर दिया है।

गांव के रास्तों से गाड़ियों का आवागमन कराने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां भी लगाई गई है। अपर जिलाधिकारी बागपत सुभाष सिंह का कहना है कि मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह से बंद करते हुए बदले गए रूट से गाड़ियों को निकलवाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top