पानी के साथ रेलवे ट्रैक की मिट्टी बहने से ट्रेनों के थमें पहिए
भोपाल। झमाझम बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह जाने से रेल गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत 15 रेल गाड़ियों को नजदीकी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।
रविवार को मध्य प्रदेश के भीतर भारी बारिश का दौर जारी रहने से कई इलाकों में बारिश का पानी घरों के भीतर घुस गया है। राज्य के भदभदा डैम के दो तथा कालियासोत डैम के 13 में से चार गेट खोलकर आगे के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।
झमाझम बारिश से हालात ऐसे हुए हैं कि रतलाम में तेज बारिश की मार से मंगल मऊडी- लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी पानी के साथ बहतर चली गई है।
शनिवार की रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने रविवार की सवेरे 5:00 तक लगातार सुधार अभियान चलाते हुए ट्रैक को दुरुस्त कर दिया है। इस दौरान 10 पैसेंजर रेल गाड़ियों समेत 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ी थी।