UP में करीब 50 हजार सिपाहियों की भर्ती का रास्ता खुला- इस महीने..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 50000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जिसके चलते आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, फायरमैन एवं महिला आरक्षी के समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अक्टूबर महीने में पुलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांग लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए नौकरी करने का सपना और जज्बा अपने दिल के भीतर लिए बैठे युवाओं के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से खुश होने का मौका दिया जा सकता है।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्य में आरक्षी नागरिक पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, पीएसी, फायरमैन एवं नवगठित महिला वाहिनियों में महिला आरक्षी के समकक्ष पदों पर भर्ती करने के लिए एजेंसी के चयन की कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 52699 आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा एवं अन्य प्रक्रियाओं के लिए कार्यदायी संस्थाओं से एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट यानी आशय पत्र आमंत्रित कर लिए हैं।
इसी महीने की 25 अगस्त तक कार्यदायी संस्थाओं को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पास अपने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट जमा कराने के निर्देश दिए हैं। सबसे बेहतर प्रस्ताव देने वाली कार्यदाई संस्था को पुलिस विभाग में 52699 आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती कराने का काम सौंप दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद अक्टूबर महीने में आरक्षी के पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों से उनके आवेदन मांग लिए जाएंगे।