कारखाने में लगी भीषण आग में जिंदा ही जल गया चौकीदार

रुड़की। ड्रॉइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। आग इस कदर विकराल हुई की फैक्ट्री में चौकीदार का काम कर रहे 65 वर्षीय कर्मचारी की जिंदा ही जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने की इस घटना से आसपास के मकानों में भी अब दरारें आ गई है।
रुड़की के गुलाब नगर मोहल्ले में सरफराज पुत्र कयूम के ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने के कारखाने में बुधवार की देर रात अचानक से आग लग गई। आसपास के लोगों के माध्यम से जब दमकल विभाग को कारखाने में लगी आग की जानकारी मिली तो सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग के ऊपर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया।
लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी और देखते ही देखते उसने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग बुझाने के लिए सूचना देकर तुरंत मंगलौर एवं भगवानपुर आदि कई स्थानों से दमकल की अन्य गाड़ियां बुलाई गई। इस बीच आग की ऊंची ऊंची उठती लपटों को देखकर आसपास के मकानों में रहने वाले लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए और वह डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। बृहस्पतिवार की सवेरे तक दमकल कर्मी कारखाने में लगी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुए। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर 65 वर्षीय चौकीदार अयूब की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने आग बुझने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।