बीच सड़क पर वर्चस्व की जंग- छात्रों के गुटों में संघर्ष- कई के सिर फटे

बीच सड़क पर वर्चस्व की जंग- छात्रों के गुटों में संघर्ष- कई के सिर फटे
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। भरे बाजार दिनदहाड़े छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष होने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। दोनों तरफ से चले लात घूंसे एवं बेल्ट की चपेट में आकर दो छात्रों के सिर लहूलुहान हो गए। मामले की जानकारी पाते ही नेताओं की आवभगत में लगी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

शनिवार को नगर के रेलवे रोड पर छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया। पंजाबी कॉलोनी रेलवे रोड पर हुई संघर्ष की इस वारदात में छात्रों के दोनों गुटों के बीच जमकर लात, घूंसे और बेल्टें चली। बीच सड़क पर सरेआम हो रही इस मारपीट से बाजार में बुरी तरह से भगदड़ मच गई और रेहडियो पर सब्जी आदि बेच रहे दुकानदार मौके से एक तरफ हो गए। काफी देर तक संघर्ष होने के बाद छात्रों के दोनों गुटों को जब ऐसा लगा कि अब किसी भी क्षण पुलिस पहुंचने वाली है तो उससे पहले ही मारपीट करने वाले छात्र मौके से फरार हो गए।

छात्रों के दो गुटों के बीच रेलवे रोड पर संघर्ष होने की जानकारी प्राप्त होते ही उपचुनाव के सिलसिले में नगर में आ रहे नेताओं की आवभगत में लगी पुलिस तुरंत भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंची और हुड़दंगी छात्रों की तलाश की। लेकिन वह मौके से गायब हो चुके थे। पुलिस ने घायल हुए दोनों छात्रों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे रोड पर कोचिंग सेंटर का हब होने के अलावा यहां पर 1 डिग्री और एक इंटर कॉलेज है, जिसके चलते कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार शोहदों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी इस सड़क पर सहज में ही अंजाम दे दी जाती है। जिसके चलते छात्रों के बीच वर्चस्व की जंग चलती रहती है। झगडों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और कुछ दिनों तक सख्ती का वातावरण तैयार किया जाता है। कुछ दिन चौकसी के बाद जब पुलिस पुराने ढर्रे पर पहुंचते हुए चौकसी में सुस्ती दिखाने लगती है तो संघर्ष की वारदात हो जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top