भरभराकर गिरी स्टेडियम की दीवार- मलबे में दबी स्कूटिया, बाइक व कार

भरभराकर गिरी स्टेडियम की दीवार- मलबे में दबी स्कूटिया, बाइक व कार

वाराणसी। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कंस्ट्रक्शन के दौरान सिंगरा स्टेडियम की दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। दीवार के मलबे में दबने की वजह से 10 स्कूटी, 2 कार एवं कई बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गई है। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

सोमवार को वाराणसी के सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम के पीछे की दीवार अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी है। दीवार के मलबे में 2 कार और तकरीबन 10 स्कूटी तथा कई बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भरभराकर गिरी दीवार के समीप कंस्ट्रक्शन के लिए मंगाई गई पत्थर की गिटिटया रखी हुई थी, जिसके दबाव से संभवत स्टेडियम की दीवार भरभरा कर नीचे आ गिरी है। फिलहाल राहत की यह बात रही है कि दीवार के मलबे में दबने से किसी की जान नहीं गई है। दीवार ढहने की वजह से वहां पर खडी लोगों की गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गई हैं। कारों की छत पर गिट्टी ने अपना डेरा जमा लिया है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकंभरी नंदन ने कहा है कि यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। गिटिटया अनलोड की जा रही थी। हमारे सारे काम सुरक्षा मानकों के अनुरूप अंजाम दिए जा रहे हैं। दीवार गिटिटयो का भार नहीं सहन कर पाई है। एक टीम बनाकर इस हादसे की जांच की जाएगी।0

Next Story
epmty
epmty
Top