PM द्वारा उद्घाटित रेलवे स्टेशन की दीवार नहीं झेल पाई पहली बारिश

PM द्वारा उद्घाटित रेलवे स्टेशन की दीवार नहीं झेल पाई पहली बारिश

अयोध्या। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किए गए रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल पहली बारिश की मार भी नहीं झेल पाई है, जिसके चलते दीवार के भरभराकर गिर जाने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल की दीवार भरभराकर गिरने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे रामनगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वाल का होना बताया जा रहा है।

अयोध्या के जिस रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल भरभराकर गिरी है, उस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन तकरीबन 6 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारी ताम-झाम के बीच किया गया था।

इस दौरान बताया गया था कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए आधुनिक और पुरातन संस्कृति के समावेश वाला रेलवे स्टेशन देशवासियों को समर्पित किया गया है।

लेकिन अब इसी विश्व स्तरीय अयोध्या के रेलवे स्टेशन की भरभराकर धराशाई हुई बाउंड्री वॉल की दीवार का एक वीडियो रविवार को तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मानसून की पहली बरसात भी नहीं झेल पाई अयोध्या के रेलवे स्टेशन की नई नवेली दीवार तकरीबन 20 मीटर की दूरी में भरभराकर जमीन पर गिर गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top