ताश के पत्तों की तरह गिरी सिनेमा हॉल की दीवार- दो लोगों की मौत..

अमरोहा। माधव सिनेमा हॉल की दीवार अचानक से ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए जमीन पर आ गिरी। मौके पर काम कर रहे 9 मजदूर गिरी दीवार के मलबे में दब गए। इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई, बाकी बचे मजदूर मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौके पर भारी पुलिस को तैनात करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को कोतवाली कस्बे में निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार अचानक से भरकराकर ताश के पत्तों की तरह से बिखरते हुए नीचे आ गिरी। दीवार गिरने के इस हादसे में मौके पर काम कर रहे मजदूर गिरी दीवार के मलबे के नीचे दब गए।
2 महीने पहले पुराने सिनेमाघर को गिराकर नया निर्माण शुरू किया गया था। पीछे का हिस्सा पूरी तरह गिराने के बाद जब सवेरे के समय आगे के छज्जे और दीवार को गिराया जा रहा था तो अचानक से भरभराकर गिरी दीवार के मलबे के नीचे मौके पर काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इस हादसे में 19 वर्षीय यासीन और 45 वर्षीय रफीक की मौत हो गई। दोनों ही काली पगड़ी कोतवाली अमरोहा के रहने वाले होना बताए गए हैं।

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा घर की दीवार गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।