इंतजार हुआ खत्म- इस दिन से ट्रैक पर दौड़ेगी देश की पहली रैपिड ट्रेन

गाजियाबाद। नए साल पर देश की पहली रैपिड ट्रेन उत्तर प्रदेश में ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है। इस साल के मार्च महीने से पहले फेज के अंतर्गत देश की पहली रैपिड ट्रेन उत्तर प्रदेश के दुहाई डिपो से लेकर साहिबाबाद तक ट्रैक पर दौड़ने लगेगी।
बुधवार को देश की पहली रैपिड ट्रेन के उत्तर प्रदेश में ट्रैक पर दौड़ने के महीने का ऐलान कर दिया गया है। पहले फेज के अंतर्गत इस साल के मार्च महीने से देश की पहली रैपिड ट्रेन गाजियाबाद के दुहाई में बनाए गए डिपों से लेकर साहिबाबाद तक फर्राटा भरेगी। 17 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने के लिए लोगों को अब कम समय खर्च करना होगा। उधर दूसरे फेज के अंतर्गत रैपिड ट्रेन का काम चल रहा है। साहिबाबाद से लेकर मेरठ तक के रूट को अब फाइनल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस ट्रैक पर वर्ष 2024 के मार्च महीने से रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जबकि तीसरा फेज वर्ष 2025 तक पूरी करने की योजना है। इस फेज में दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम डिपो तक रैपिड ट्रेन ट्रैक पर फर्राटा भरने लगेगी। रैपिड ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ की दूरी को तय करने में 1 घंटे का समय कम हो जाएगा। क्योंकि रैपिड ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।