मगरमच्छ को दावत में दिए गए मुर्गे को गांव वाले खा गए पकाकर

मगरमच्छ को दावत में दिए गए मुर्गे को गांव वाले खा गए पकाकर

शाहजहांपुर। मगरमच्छ को पिंजरे में फंसाने के लिए रखे गए मुर्गे पर हाथ साफ करते हुए गांव वाले उसे चोरी करने के बाद पकाकर खा गए। मामले का पता चलते ही वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है। गांव वालों से मुर्गे के चोरी होने को लेकर अब गहरी नाराजगी जताई गई है।

दरअसल शाहजहांपुर के निगोही के उनकलां गांव के पश्चिम में स्थित तालाब के भीतर कहीं से मगरमच्छ के आ जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों की टीम ने मौके पर पिंजरा लगाकर उसके भीतर मगरमच्छ को लालच देकर फंसाने के लिए मुर्गा बांध दिया था।

लेकिन गांव के कुछ शरारती युवकों की जब पिंजरे में बंद मुर्गे पर नजर पड़ी तो वह उसे दबे पांव निकालकर ले गए और उसे मारकर पकाने के बाद चटखारे लेते हुए डकार गए। सोमवार को सवेरे के समय पिंजरे में जब मुर्गा नहीं मिला तो मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने मुर्गा चोरी होने के मामले को लेकर अब गहरी नाराजगी जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top