EVM ले जा रही गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर- मजिस्ट्रेट की....

EVM ले जा रही गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर- मजिस्ट्रेट की....

पटना। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट का चुनाव समाप्त होने के बाद EVM लेकर जा रहे वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक तथा दो बच्चे जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद वाहन को भागते देखकर बुरी तरह से गुस्साये लोगों ने उसके ऊपर पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए हैं। इस दौरान गुस्साई भीड़ द्वारा मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है।

बिहार के वैशाली में सोमवार को हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट का चुनाव समाप्त हो जाने के बाद ईवीएम मशीनों को वाहन में लादकर आरएन कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ले जाया जा रहा था।

EVM लेकर जा रही गाड़ी जैसे ही फरीदपुर के पास पहुंची वैसे ही गाड़ी ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें रौद दिया जिससे महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय विपुल कुमार, 14 वर्षीय अंकित और 7 वर्षीय आदित्य घायल हो गए।

आरोप है कि इस दौरान गाड़ी का चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भागने लगा। इससे गुस्साए लोगों ने भाग रही गाड़ी का पीछा करते हुए उसके ऊपर पथराव कर दिया। इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी पाते ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना से भडके लोगों को शांत कराया‌। पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए युवक और दोनों बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top