खड़े ट्रक से टकराई वैन के उड़े परखच्चे - चली गई पांच लोगों की जान

खड़े ट्रक से टकराई वैन के उड़े परखच्चे - चली गई पांच लोगों की जान

बेंगलुरु। एक्सप्रेस वे पर खड़ा ट्रक एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गया है। सड़क पर लोगों को लेकर आ रही वैन एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 10 अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को कर्नाटक के बागलकोट जनपद में बेंगलुरु- मैसूर एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर खड़े ट्रक से पैसेंजर को लेकर जा रही वैन टकरा गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए वैन में फंसे लोगों की सहायता शुरू कर दी।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहले से जमा स्थानीय लोगों की सहायता से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस की सहायता से हादसे में घायल हुए 10 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया।

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान बागलकोट जनपद के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है‌। पुलिस ने फिलहाल पांचों लोगों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top