अंबेडकर द्वारा को लेकर मोहल्ले वासियों की एकता हुई तार तार- निर्माण...

अंबेडकर द्वारा को लेकर मोहल्ले वासियों की एकता हुई तार तार- निर्माण...

मुजफ्फरनगर। शहर की एकता विहार कॉलोनी में अंबेडकर द्वार बनाने को लेकर खड़े हुए विवाद में सभासद पति और विपक्षी आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक होने से मोहल्ले की एकता तार तार हो गई है।

दर असल नगर पालिका के वार्ड 15 स्थित एकता विहार कॉलोनी में सभासद पति की ओर से गेट लगाया जा रहा है, जिस पर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखा जाना था।

इसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह गेट अनाधिकृत रूप से बनाया जा रहा है, जिससे इलाके में प्रवेश और निकास में बड़ा होना संभावित है।

दूसरे पक्ष का कहना है कि कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर गेट बनाना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है, इसलिए गेट बनाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि गेट लगाने के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।

मामला उलझता हुआ देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी पक्ष के सहमत नहीं होने पर पुलिस ने निर्माण के काम को रुकवा दिया है।

उधर पालिका प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति लिए कॉलोनी में कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top