कैफे का अनोखा नियम- इस तरीके से ऑर्डर करने पर देने होंगे कम रूपये
नई दिल्ली। कुछ ऐसे कैफे या रेस्टोरेंट होते हैं, जिनके कुछ अलग ही नियम होते हैं। एक ऐसी ही खबर सामने आई है ब्रिटेन से। ब्रिटेन में रेस्तरां है, जहां लोग चाय अन्य सामान ऑर्डर करते हैं और जायका लेते हैं। अगर कोई एक चाय ऑर्डर करता है तो मूल्य उसके व्यवहार पर डिपेंड करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार 29 साल की उम्र के उस्मान हुसैन इसी वर्ष डोनट, स्ट्रीट फूड, चाय और डेजर्ट रेस्तरां लॉंच किया था। उन्होंने एक नोटिस पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि कस्टूमर से एक ही ड्रिंक के लिये अलग-अलग शुल्क लिया जायेगा। इसकी वजह है है कि वह कितने तरीके से ऑर्डर करते हैं। देसी चाय की कीमत 5 पोंड और देसी चाय प्लीज का मूल्य 3 पोंड देना होगा। इतना ही नहीं अगर आप बोलते है हेलो, देसी चाय प्लीज तो आपको सिर्फ 1.90 पोंड देने होंगे। मैनचेस्टर इवनिंग का कहना है कि रेस्तरां में अभी तक कोई बुरा व्यवहार वाला ग्राहक नहीं आया है। उनका मानना है कि नियम की वजह है, जो रेस्तरां में कोई बुरा व्यवहार नही करता है।