आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुआ अंडरपास- पानी से निकलकर...

आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुआ अंडरपास- पानी से निकलकर...

खतौली। रेल विभाग की ओर से दिल्ली- मेरठ- सहारनपुर रेल मार्ग के खतौली में बुआडा रोड पर बनाए गए अंडरपास को आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू कर दिया गया है। शुरू होते ही भरे पानी के बीच से निकलकर बच्चों को स्कूल तक पहुंचना पड़ा। दिल्ली- मेरठ- सहारनपुर रेल मार्ग के खतौली स्थित बुआडा रोड पर बनाया गया अंडरपास शुरू होते ही लोगों के जी का जंजाल बन गया है।

आधी अधूरी तैयारियों के साथ आरंभ किए गए अंडर पास में पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान पानी भर गया। अंडरपास के समीप स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चों को पानी के अंदर से ही गुजर कर अपने विद्यालय तक जाना पड़ा। इसके अलावा इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव देहात के लोगों को भी अंडरपास के भीतर भरे पानी के अंदर से गुजर कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से बुआडा रोड पर अंडरपास निर्माण का काम चल रहा है जो अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है। उल जलूल तरीके से बनाए गए इस अंडरपास के निर्माण से रेलवे विभाग ने तो अपने कर्तव्यों की तो इतिश्री कर ली है, लेकिन इसमें से गुजरने वाले लोगों के ऊपर क्या गुजरेगी? इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। शुरुआत में ही हुई बारिश का पानी भर जाने से अब लोगों को यह आशा उत्पन्न हो गई है कि यह अंडरपास उनकी जरूरत के काम आने वाला नहीं है। क्योंकि इसमें पहले तो मोड इस हिसाब से दिए गए हैं कि उसके अंदर से वाहन को लेकर जाना मुमकिन नहीं है। दोपहिया वाहन भी इसके अंदर से गुजरते समय काफी परेशानियों से होकर गुजरेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top