बेकाबू हुआ ट्रेलर मकान में घुसा- टक्कर से भरभराकर गिरी दीवार

सोनभद्र। सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित मकान में जाकर घुस गया। ट्रक की टक्कर से मकान की दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। घटना के समय मकान में सो रहे कई लोग हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं।
सोनभद्र के अनपरा के औडी इलाके में हुए बड़े हादसे में मध्य प्रदेश के सिंगरौली की तरफ से आ रहा खाली ट्रेलर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित नरोत्तम के मकान में जाकर घुस गया। तकरीबन 15 फीट नीचे उतरकर नरोत्तम के मकान में घुसे ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत इस बात की रही है कि घटना के समय मकान में सो रहे कई लोग हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। मकान मालिक नरोत्तम ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने क्रेन आदि की सहायता से मकान में घुसे ट्रेलर को बाहर निकलवाया है।