बेलगाम हुई जीप ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर- कई लोगों को डाला कुचल

लखनऊ। बेकाबू हुई जीप ने सड़क पर अपना कहर बरपाते हुए रिक्शा, एक्टिवा और एक कार समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए रास्ते में कई लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद गुस्से में आई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल में फंसे ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया।
रविवार को राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही जीप ने बेकाबू होने के बाद रतन स्क्वायर के पास से जा रही रिक्शा, एक्टिवा एवं एक कार समेत पांच गाड़ियों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान बेलगाम हुई जीप ने कई लोगों को सड़क पर अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बेकाबू हुई जीप की चपेट में आने से तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
हादसा होने के बाद लोगों में गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उन्होंने आरोपी ड्राइवर को घेर लिया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर भीड़ के चंगुल में फंसे ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे नजदीक में स्थित मारुति सुजुकी शोरूम में ले जाकर बैठा दिया।