बेकाबू सांड ने घूमने निकले बुजुर्ग को सींगों पर उठाकर पटका और..

बागपत। स्वास्थ्य को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत घर से घूमने के लिए निकले बुजुर्गों को गली में घूम रहे आवारा सांड ने अपने सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को दत्तनगर गांव के रहने वाले बुजुर्ग धीरज गिरी रोजाना की तरह सवेरे के समय घूमने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गली में खड़े एक आवारा सांड ने बेकाबू होते हुए उनके ऊपर हमला बोल दिया।

गुस्से में पागल हुए सांड ने बुजुर्गों को अपने सींगों पर उठाया और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद भी सांड ने कई बार बुजुर्गों पर वार किए और वह लगातार उन्हें टक्कर मारता रहा। घटना को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने लाठी-डंडों की सहायता से हमलावर सांड को मौके से खदेड़ा। बुजुर्ग को उठाकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। सांड के बुजुर्ग पर हमले की यह पूरी घटना गली में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग के ऊपर सांड द्वारा किए गए हमले पर गहरा रोष जताते हुए अफसरों से आवारा पशुओं को पकड़े जाने की मांग की गई है।