ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, दो युवकों की मोके पर ही मौत

ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा, दो युवकों की मोके पर ही मौत

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में इंदौर-बैतूल राजमार्ग के कन्नौद बायपास मोड़ पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

कन्नौद थाना पुलिस सूत्रों ने बताया इंदौर-बैतूल राजमार्ग के कन्नौद बायपास मोड़ पर लगभग 11 बजे एक ट्रक खातेगांव की तरफ से आ रहा था। तभी बायपास के मोड़ पर खड़े एक डंपर को टक्कर मारते हुए एक कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार में सवार नीमखेड़ा गांव के निवास अफजल (24) और कन्नौद निवासी सैफ अली (25) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top