पानी के बहाव में नदी में फंसी बस को निकालने पहुंचा ट्रक भी फंसा

पानी के बहाव में नदी में फंसी बस को निकालने पहुंचा ट्रक भी फंसा

भावनगर। भारी बारिश के दौर के बीच नदी में आए पानी के भारी बहाव में तीर्थ यात्रियों से भरी बस फंस गई। तमिलनाडु के तीर्थ यात्रियों को निकालने के लिए पहुंचा ट्रक भी नदी में फंस गया। तकरीबन 8 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी तीर्थ यात्रियों को बाहर निकाला है।

तमिलनाडु के 27 तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस भावनगर में बृहस्पतिवार की देर रात पानी से लबालब हुई मालेश्री नदी में जाकर फंस गई। बस के नदी में फंसते से ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

इस बीच नदी में फंसी बस को निकालने के लिए पहुंचा ट्रक भी पानी के बहाव में फंस गया।

ट्रक और बस के नदी के भीतर फंस जाने की वजह से चारों तरफ हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के माध्यम से प्रशासन को दी गई सूचना के बाद एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बस तथा ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गई।

शुक्रवार की सवेरे दोनों टीमें ट्रक और बस में फंसे 29 लोगों को सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top