दूध के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी- अब इस कंपनी ने भी बढ़ाये दाम

दूध के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी- अब इस कंपनी ने भी बढ़ाये दाम

नई दिल्ली। अमूल मिल्क की ओर से शुरू किए गए दूध के दाम बढ़ाने के सिलसिले को जारी रखते हुए सहकारी क्षेत्र की दूध कंपनी ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे पब्लिक की चाय की चुस्कियां भी अब महंगी हो गई है।

बुधवार को दक्षिणी राज्य की कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का एलान जारी करते हुए कहा है कि यह मौजूदा फसल का मौसम है। इसलिए सभी जिला दुग्ध संघ में दूध का भंडारण हर दिन बढ़ रहा है।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि मौजूदा समय में दूध का भंडारण एक करोड़ लीटर के करीब है, जिसके चलते कंपनी के दूध के प्रत्येक पैकेट की कीमत में ₹2 की बढ़ोतरी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि देश में गुजरात में दूध का कारोबार करने वाली अमूल मिल्क कंपनी ने देश में दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का सिलसिला शुरू किया था।

इसके बाद से लगातार दूध की आपूर्ति पब्लिक को कर रही कंपनियों द्वारा अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके चलते पब्लिक की चाय की चुस्कियां भी अब लगातार महंगी होती जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top