वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रेवलर ट्रक में घुसा
फिरोजाबाद। वृंदावन दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर की एक्सप्रेस वे पर कैंटर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए ट्रैवलर चालक समेत 5 से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से कई घायल सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर भेजे गए हैं।
गुजरात के जिला वलसाड के थाना उम्मरगांव के ग्राम मरोली का रहने वाला 38 वर्षीय ड्राइवर मनीष कुमार अपने टेंपो ट्रैवलर में 19 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या और वृंदावन दर्शन के लिए 2 नवंबर को निकला था। बीती देर रात अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे।
शुक्रवार की सवेरे जैसे ही उनकी गाड़ी थाना नसीरपुर क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो अचानक पीछे से आया कैंटर टेंपो ट्रैवलर को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गया। कैंटर से बचने के लिए जैसे ही ड्राइवर ने अपने ट्रैवलर को बाएं तरफ मोडा तो इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर पहले से खड़े कैंटर में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर घुस गया।
इस हादसे में 13 वर्षीय युग और एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में जख्मी हुए टेंपो ट्रेवलर ड्राइवर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कई लोग सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं।