काल बने ट्रेलर ने मां एवं चार बच्चों को कुचला- तीन बेटियों की मौत

गाजीपुर। काल बनकर दौड़ रहा ट्रेलर बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया और भीतर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लड़कियों की मौत हो गई है, मां और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
गाजीपुर जनपद के गमहर थाना क्षेत्र के गांव पथरा के नजदीक से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 124 सी पर स्थित मां कामाख्या धाम के पास लालजी डोम की 30 वर्षीय पत्नी संतरा देवी अपनी तीन बेटियों, 5 साल की कबूतरी, 7 साल की सपना और 10 साल के बेटे के साथ सो रही थी।
इसी दौरान हाइवे से होकर गुजर रहे ट्रेलर ने बेकाबू होने के बाद झुग्गी में सो रहे सभी लोगों को रौंद दिया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल भिजवाने के प्रयास शुरू किये।
इस हादसे में कबूतरी और ज्वाला की तो मौके पर की मौत हो चुकी थी जबकि सपना ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। संतरा देवी और उसके बेटे को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।