ड्यूटी कर रहा ट्रैफिक दरोगा लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा और चली गई..

ड्यूटी कर रहा ट्रैफिक दरोगा लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा और चली गई..

अयोध्या। ड्यूटी कर रहा ट्रैफिक दरोगा अचानक से लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा। मुंह और नाक के बल जमीन पर गिरने से लगी चोट के चलते ट्रैफिक दरोगा को आनन फानन के भीतर जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद ट्रैफिक दरोगा को मृत घोषित कर दिया है। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के वरियाचक गांव के रहने वाले 53 वर्षीय विनोद कुमार सोनकर की तैनाती यातायात पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर हुई थी। कुछ महीने पहले ही पीएसी से स्थानांतरित होकर यातायात पुलिस में आए दरोगा विनोद कुमार सोनकर शनिवार को नया घाट पर ड्यूटी कर रहे थे।


बताया जा रहा है कि ड्यूटी कर रहे दरोगा को दिन में बुखार की शिकायत थी, जैसे ही सांझ ढलने लगी तो ड्यूटी कर रहे दरोगा अचानक गर्मी से परेशान हुए और लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए। मुंह के बल गिरने की वजह से दरोगा के मुंह एवं नाक पर चोटे आई। मौके पर मौजूद सहयोगीकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से जमीन पर गिरे दरोगा को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।


जहां चिकित्सा के दौरान दरोगा की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्हें बुरी तरह से कोहराम मच गया। रविवार को सिविल लाइन में डयूटी करते समय दुनिया छोडकर गये स्व. दरोगा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

epmty
epmty
Top