खरीदा गया ट्रैक्टर पिता पुत्र और भतीजे के लिए बना काल- नीचे दबकर मौत

वाराणसी। खरीदे गए ट्रैक्टर की पूजा- अर्चना के बाद वापस लौट रहे पिता पुत्र और भतीजे की पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबने से तड़प तड़प कर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव पलटे ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
वाराणसी के आसनपुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय रामदुलार राम ने शुक्रवार को मोहन सराय से एक सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर को लेकर वह अपने 35 वर्षीय बेटे मन्नू राम और 45 वर्षीय भतीजे विनोद राम के साथ अदलपुरा स्थित शीतला धाम मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए कहा गया था।
देर रात लौटते समय ट्रैक्टर चला रहा रामदुलार जब हरहुआ चौराहे से पंचकोशी मार्ग पर पहुंचा तो घर से पहले मोड पर अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर पलट गया। किसी तरह से ग्रामीणों को हादसे की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता पुत्र और भतीजे को निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में परिवार के तीन लोगों की एक साथ हुई मौत परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।