ताले तोड़कर मकान में घुसे चोरों ने पहले उडाई दावत- फिर ले उड़े नगदी...
मेरठ। बंद मकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे बदमाशों ने पहले फ्रिज में रखी खाने पीने की चीजों का मजा लिया। दावत उड़ाने के बाद चोर हजारों रुपए की नकदी और लाखों की कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। मकान के ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने मकान मालिक को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देते हुए चोरी की घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला माजिद नगर में रहने वाला कमरुद्दीन पुत्र यासीन मकान का ताला लगाकर अपने परिवार के साथ पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना एवं गांव ककरौली में रहने वाले अपने बीमार साले को देखने के लिए गया था।
कमरुद्दीन के बंद मकान पर चोरों की नजर जाकर ठहर गई। जिसके चलते शनिवार की रात किसी समय मकान के ताले तोड़कर घुसे चोरों ने पहले फ्रिज को खोलकर उसके भीतर खाने पीने का सामान देखा। फ्रिज में मिले खाने पीने के सामान से दावत उड़ाने वाले बदमाश बाद में 19000 रुपए की नगदी एवं लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं इनवर्टर बैटरी एलईडी और अन्य कीमती सामान चोरी करके चलते बने।
रविवार की सवेरे पड़ोसियों ने जब कमरुद्दीन के मकान के ताले टूटे देखे तो उन्होंने उसे मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे कमरुद्दीन घर की हालत देखने के बाद पुलिस को मकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पीड़ित से तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।