BJP नेता के घर में चोरी करना वाला मुठभेड़ में घायल- लाखों के गहने बरामद

झांसी। भाजपा नेता के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का पुलिस ने मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों की कीमत के गहने, तमंचा और कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार किये गये घायल आरोपी के खिलाफ पूर्व में आधा दर्ज मुकदमे थानों पर पंजीकृत हैं।
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुबोध गबेरले के घर पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस वारदात के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास में जुट गई थी। शनिवार देर रात 11ः30 बजे पुलिस को सूचना मिला कि चोरी का आरोपी नगरिया कुआं के पास छिपकर बैठा हुआ है। इस पर कोतवाली पुलिस ने विश्वास करते हुए वहां पहुंचे और आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस को देखते हुए दो फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस की गोली से घायल हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किये गये पांच लाख रूपये की कीमत के सोने-चांदी के गहने और तमंचा व कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार किये गये घायल आरोपी की पहचान अलीगोल खिड़की मोहल्ला निवासी आसिफ उर्फ अक्का के रूप में हुई। आरोपी आरिफ के खिलाफ पूर्व में भी 6 मामले पंजीकृत हैं।