मंदिर से दान पेटिका को उठाकर ले गया चोर- देखें वीडियो

मंदिर से दान पेटिका को उठाकर ले गया चोर- देखें वीडियो

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक चोर मंदिर में जाता है, उसके बाद दान पेटिका को उठाकर फरार हो जाता है। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चोर को अरेस्ट कर लिया है। मंदिर से

मिली जानकारी के अनुसार मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 9 नवंबर की रात्रि में एक व्यक्ति ने खोपत इलाके में भगवान हनुमान मंदिर में आकर पहले भगवान की प्रार्थना की और इसके बाद उसने मंदिर में रखी नकदी की पेटी को चुरा लिया, जिसमें एक हजार रूपये थे। चोरी करता हुआ चोर कैमरें में कैद हो गया। अधिकारी ने जब इस वीडियो को देखा तो उसमें दिखाई दिया कि चोर भगवान की प्रार्थना करने के बाद नकदी की पेटी चुराता नजर आ रहा है और फिर वहां से फरार हो गया। इस फुटेज का एक छोटा-सा क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। नौपाड़ा पुलिस ने आरोप के खिलाफ कार्रवाइ करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया और आरोपी के कब्जे से नकदी को भी बरामद कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top