चोरी कर पछताएं चोर ने वापिस लौटाया सामान और यह कहते हुए मांगी माफी

चोरी कर पछताएं चोर ने वापिस लौटाया सामान और यह कहते हुए मांगी माफी

मुंबई। लेखक के घर के भीतर घुसने के बाद वहां से समेटे गए सामान को लेकर फरार हुए चोर को बाद में इतनी बुरी तरह पछतावा हुआ कि उसने चोरी किए गए सामान को वापस लौटाते हुए लेखक से माफी भी मांगी है।

दरअसल मुंबई में जन्मे प्रसिद्ध मराठी कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुर्वे के घर में रह रही उनकी बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे के मकान में एक चोर चोरी करने के लिए घुस गया था और वह पिछले तकरीबन 10 दिनों से बंद पड़े मकान के भीतर से एलईडी टीवी समेत काफी कीमती सामान चोरी करके ले गया था।

अगले दिन जब एक बार फिर से चोर कुछ अन्य सामान चोरी करने के लिए मकान में पहुंचा तो वहां के एक कमरे के भीतर प्रसिद्ध मराठी कवि सुर्वे की तस्वीर और उन्हें मिले सम्मान आदि को देखकर वह भौंचक्का रह गया।

मराठी कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता की तस्वीर और सम्मान को देखते ही चोर को इतनी बुरी तरह से पछतावा हुआ कि घर पहुंच कर वह चोरी किए गए सामान को लेकर वापस प्रसिद्ध मराठी कवि के मकान में पहुंचा और सारा सामान वहीं पर वापस रख दिया। इतना ही नहीं पछतावा कर रहे चोर ने दीवार पर एक छोटा सा नोट चिपकाया, जिसमें महान साहित्यकार के घर में चोरी करने के लिए उसने मालिक से माफी मांगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top