स्कूटी पर पहुंचा चोर संयुक्त सचिव की कार से बैटरी चोरी कर हुआ फुर्र

स्कूटी पर पहुंचा चोर संयुक्त सचिव की कार से बैटरी चोरी कर हुआ फुर्र

लखनऊ। पूरी तरह से निरंकुश हो चुके चोरों को पुलिस कार्यवाही का डर नहीं रहा है, जिसके चलते स्कूटी पर सवार होकर पहुंचा चोर 2 मिनट के भीतर संयुक्त सचिव की कार में लगी बैटरी को चोरी कर फुर्र हो गया।

राजधानी स्थित सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात शिवाजी सिंह की गाड़ी उनके आवास के बाहर खड़ी हुई थी। शादी समारोह में जाने के लिए सोमवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे जब संयुक्त सचिव अपने आवास से बाहर निकले तो उन्होंने अपनी गाड़ी का बोनट हल्का सा खुला हुआ देखा।

मामला संदिग्ध जानकर जब उन्होंने बोनट को खोलकर देखा तो उसमें लगी बैटरी गायब हो चुकी थी। बैटरी चोरी होने को लेकर जब सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें एक युवक बैटरी चोरी करता हुआ दिखाई दिया।

दिनदहाड़े चोरी की घटना कामता के चिनहट इलाके में अंजाम दी गई है, जिसमें एक युवक स्कूटी पर सवार होकर मौके पर पहुंचता है और 2 मिनट इधर-उधर देखने के बाद घर के बाहर खड़ी कर से बैटरी निकालकर मौके से फरार हो जाता है।

घटना के संबंध में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top