46 साल बाद खुले मंदिर का हुआ नामकरण- पूजा अर्चना के बीच रखा गया....

46 साल बाद खुले मंदिर का हुआ नामकरण- पूजा अर्चना के बीच रखा गया....

संभल। शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद सक्रिय हुए प्रशासन की पहल पर 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर का नामकरण किया गया है। 46 साल बाद शुरू हुई पूजा अर्चना के बीच मंदिर को अब संभलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाएगा।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों 46 साल बाद प्रशासन की पहल पर खोले गए शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि कश्मीर के पंडितों का दर्द सभी ने सुना है, अब संभल के हिंदुओं का दर्द भी पब्लिक के सामने आना चाहिए।

उधर मंदिर की साफ सफाई और रंग रोगन के चल रहे काम के बीच मंदिर का नामकरण करते हुए दीवार पर प्राचीन संभलेश्वर महादेव लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने भी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मंदिर के आसपास प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की माॅनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अराजक तत्व मंदिर के आसपास फटक नहीं सके।

Next Story
epmty
epmty
Top