कब्जा दिलाने गई तहसीलदार ने युवती को जड़ा थप्पड़- हुआ बवाल
वाराणसी। राजस्व विभाग की टीम के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने उग्र होते हुए विरोध कर रही युवती के गाल पर तमाचा जड़ दिया, जिससे मौके पर बवाल खड़ा हो गया। जिसके चलते पुलिस को तहसीलदार को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर मौके से हटाना पड़ा है। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर फिलहाल मामले को शांत कर दिया है। अब इस संबंध में पिटाई का शिकार हुई लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए नायक तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर नायब तहसीलदार द्वारा लड़की को थप्पड़ मारने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कपसेठी थाना क्षेत्र के भीष्मपुर गांव की आबादी का होना बताए जा रहे इस वीडियो के अंतर्गत गांव में कई लोग आबादी की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। संजय सिंह ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों के बाद सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी तीन थानों की पुलिस को साथ लेकर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी।
दूसरे पक्ष की ओर से जब नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाने की डिमांड की गई तो आरोप है कि नायब तहसीलदार भड़क गई और आदेश की कॉपी मांग रही लड़की के गाल पर तमाचा जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार की घेराबंदी कर ली। मामला तूल पकड़ता हुआ देखकर मौके पर मौजूद पुलिस ने नायब तहसीलदार को अपने सुरक्षा के घेरे में ले लिया और उन्हें गांव वालों की भीड़ से निकालकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। काफी देर तक जब मौके पर बवाल होता रहा तो पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। अब मारपीट का शिकार हुई लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए थप्पड़ मारने वाली नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बाबत थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।