बकाया वसूलने पहुंची टीम पर हमला- युवती को जमीन पर गिराकर पीटा
बहराइच। स्वयं सहायता समूह के तौर पर दिए गए कर्ज की अदायगी के लिए पहुंची टीम पर महिलाओं द्वारा जमकर हमला किया गया। टीम में शामिल लड़की को जमीन पर गिराकर महिलाओं ने खूब पीटा। मामले में हस्तक्षेप करने की बजाय लोग तमाषबीन बनकर एक लड़की की पिटाई होते देखते रहे। टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस से कार्यवाही की गुजारिश की। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
जनपद के नौव्वनुरवां गांव समेत अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट एक्सेस नामक संस्था गांव में स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें कर्ज उपलब्ध कराते हुए महिलाओं को स्वावलंबित बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है। मंगलवार की देर शाम कर्ज की वापसी के लिए कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर नेहा देवी, अंकित दुबे, संतोष एवं शशिकांत रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव नौव्वनुरवां गए हुए थे।
वहां मकसूद की पत्नी हलीमा पर कंपनी की तीन किस्ते बकाया थी। जिन्हें हलीमा अदा नहीं कर रही थी। इस दौरान नेहा देवी ने हलीमा से कहा कि कम से कम एक किस्त के रूप में वह 480 रुपए जमा करा दे। बस इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान हलीमा और उससे जुड़ी तकरीबन दर्जन भर महिलाओं ने टीम को घेरकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान नेहा देवी को महिलाओं ने बाल पकड़कर नोंचते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। पिटाई से घायल हुए लोगों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। उधर जमीन पर पड़ी महिला नेहा बचाने को चिल्लाती रही। लेकिन हमलावरों के डर से सभी लोग तमाशबीन ही बने रहे और कोई भी उन्हें बचाने नहीं पहुंचा। किसी तरह आधी रात के बाद थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाइर्। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय कहा कि पहले जाओ और इलाज कराओ तब थाने आना। तहकीकात के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।