संदेशखाली में राहत सामग्री देने जा रही टीम गिरफ्तार- बोली पुलिस..

संदेशखाली में राहत सामग्री देने जा रही टीम गिरफ्तार- बोली पुलिस..

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से संदेशखाली के हिंसा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देने की इजाजत नहीं है। इसी के चलते संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस द्वारा साउथ 24 परगना जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम का कहना है कि इस बाबत हम दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्रालय के सामने अपनी बात रखेंगे।

रविवार को फैक्ट फाइंडिंग टीम पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाके संदेशखाली में जा रही थी। साउथ 24 परगना पुलिस द्वारा इन सभी की गाड़ी को रोक लिया गया। टीम के सदस्य नरसिम्हा रेड्डी के मुताबिक जिस समय वह संदेश खाली जा रहे थे तो पुलिस ने हमें वहां पर नहीं जाने दिया और हमें गिरफ्तार कर लिया। उधर डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि हम टीम के लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि आप लोग यहां से आगे मत बढिये। परंतु फैक्ट फंडिंग की टीम पुलिस की वेरी ग्रेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगी। इसलिए हमें टीम को गिरफ्तार करना पड़ा।

डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि अगर शांति भंग की कोशिश की जाती है तो पुलिस को किसी की भी गिरफ्तारी का अधिकार है। उधर टीम के सदस्य नरसिम्हा रेड्डी का कहना है कि हम इस बाबत अब गवर्नर से मिलेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे। उनका कहना है कि हम दिल्ली में गृह मंत्रालय के सामने भी अपनी बात रखेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top