शिक्षिका ने आत्महत्या की

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि ज़िले हर्रख़ मुहल्ला के वार्ड नंबर 12 में सरकारी स्कूल की शिक्षिका
नेहा कुमारी (29) ने गले में फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। नेहा कुमारी मूल रूप से जिले के बरौनी थाना के पिपरा देवस गांव की निवासी थी। वह सात वर्षों से हर्रख़ विद्यालय में काम कर रही थी तथा स्कूल के पास में ही किराया के मकान में रहती थी।
सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty