बेकाबू होकर पलटा टैंकर बिजली पोल से टकराया- खंभे में लगी आग

बेकाबू होकर पलटा टैंकर बिजली पोल से टकराया- खंभे में लगी आग

बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहा टैंकर बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसा होते ही बिजली के तारों में भयंकर आग लग गई। टैंकर ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली की लाइन को बंद करा दिया है।

जनपद बिजनौर के नगीना देहात क्षेत्र से होता हुआ तेज रफ्तार खाली टैंकर नगीना की तरफ से चलकर नगीना देहात की ओर जा रहा था।

तेजी से फर्राटा भर रहा यह टैंकर जैसे ही नगीना देहात के पास पहुंचा तो इसी दौरान बेकाबू हुआ टैंकर सड़क पर पलट गया और किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया।

टैंकर की टक्कर से हुए स्पार्क से बिजली के तारों में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। खुद को आग के चंगुल में फंसा देख टैंकर में सवार ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दौडी पुलिस ने बिजली विभाग से लाइन को बंद कराते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया।

गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटे ट्रक को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top